अभिनव बिंद्रा सहित ये प्लेयर्स है पद्म विभूषण के दावेदार
स्पोर्ट्स डेस्क : देश के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता शूटर अभिनव बिंद्रा इस बार देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के दावेदार हैं. बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा 2009 में पद्म भूषण पा चुके है और उन्हें पंजाब सरकार ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए नामित किया है.
ओलंपिक और विश्व विजेता होने के साथ चार राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता होने के बावजूद अभी तक अभिनव बिंद्रा के नाम की सिफारिश पद्म विभूषण के लिये नहीं हुई थी लेकिन इस बार पंजाब सरकार ने ये पहल की है और अब वो देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के दावेदार हो गए हैं.
दूसरी ओर दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और दो बार पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया इस बार देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण के दावेदार हैं. इस बार भारतीय कुश्ती संघ ने इस अवार्ड के लिये सुशील कुमार के नाम की सिफारिश की है.
इस बार पंजाब खेल विभाग ने हरभजन सिंह का नाम पद्म भूषण के लिये भेजा है. वैसे उनका नाम पंजाब खेल विभाग ने बीते वर्ष राजीव गांधी खेल रत्न के लिये भेजा था लेकिन उनके बोलने पर इसे वापस ले लिया गया था.
वैसे 2016-17 में पूर्व विश्व विजेता और तीन राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सुशील के नाम की पद्म भूषण के लिये सिफारिश हुई थी लेकिन उन्हें अभी तक ये अवार्ड नहीं मिला है. इसके साथ बीजिंग में कांस्य और लंदन ओलंपिक में रजत जीतने वाले सुशील को 2011 में पद्म श्री मिला था. इसके साथ 2004 और 2016 के पैरालंपिक में जेवेलिन का स्वर्ण जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया ने पद्म भूषण के लिए दावा किया है.
इसके साथ पंजाब खेल विभाग द्वारा जाने माने फुटबालर इंदर सिंह, गुआंग झू एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शूटर रोंजन सोढी और हॉकी खिलाड़ी धर्मवीर सिंह के नाम की सिफारिश पद्म विभूषण के लिये की है. इसके साथ 2016 ओलंपिक से पहले डोप में फंसे पहलवान नर सिंह यादव, महिला कुश्ती टीम के कोच कुलदीप सिंह मलिक के नाम की सिफारिश पद्म विभूषण के लिये हुई है.
दूसरी ओर हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह और दीपिका ने भी पद्म विभूषण के लिए दावेदारी की में हैं. इसके साथ किसान आंदोलन के समर्थन में अर्जुन अवार्ड लौटाने वाले हॉकी प्लेयर सुरेंदर सिंह सोढी का नाम पद्म विभूषण के लिये भेजा गया है.
बताते चले कि भारतीय खेलों में अब तक केवल सचिन तेंदुलकर और बॉक्सर एमसी मैरी कॉम को पद्म विभूषण मिला है. मैरी कॉम को पिछले साल खेल मंत्रालय की सिफारिश पर पद्म विभूषण मिला था और वो ये सम्मान हासिल करने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी है. इसके साथ सचिन तेंदुलकर को 2008 में सर एडमंड हिलेरी के साथ ये सम्मान मिला था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos