स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज पुरुषों के नेशनल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने वाले 18 क्रिकेटरों में नहीं हैं. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने ऐलान किया. बोर्ड ने मई में पांच सूत्रीय ग्रेडिंग प्रणाली का खुलासा किया था, जिसमें नेशनल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स की संख्या 32 से घटाकर 24 कर दी थी.
इसके बाद श्रीलंका के प्लेयर्स ने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अस्थायी व्यवस्था के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट में साइन किए. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति में बोला है कि प्लेयर्स को चार कैटेगरी के आधार पर चयन पैनल द्वारा चुना गया.
इन चार कैटेगरी में प्रदर्शन, फिटनेस, नेतृत्व/वरिष्ठता, प्रोफेशनलिज्म/कोड ऑफ कंडक्ट और फ्यूचर/एडेप्टेबिलिटी जैसे मानदंड थे. नेशनल कॉन्ट्रैक्ट में साइन करने से पहले प्लेयर्स के बीच मानदंड और इंडिविजुअल प्लेयर्स को अंकों का आवंटन साझा किया गया था. कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलाका जो बैन का सामना कर रहे हैं उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. जिन प्लेयरों ने कॉन्ट्रैक्ट में साइन किए हैं, उनमें धनंजय डी सिल्वा, कुसल परेरा,दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, दिनेश चांदीमल प्रमुख हैं.