स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के हसन अली, श्रीलंका के प्रवीण जयविक्रमा और बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को मई महीने के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है.
महिला क्रिकेटरों में स्कॉटलैंड की कैथरिन ब्रेस, आयरलैंड की गैबी लुइस व लीह पॉल नॉमिनेट हुई है. हसन अली ने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 8.92 के औसत से 14 टेस्ट विकेट झटके.
श्रीलंका के प्रवीण ने बांग्लादेश के खिलाफ मई के पहले सप्ताह में खेले दो मुकाबलों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटके थे.
The ICC Men's Player of the Month nominees for May are in 👀
Hasan Ali 🇵🇰 14 Test wickets at 8.92
Praveen Jayawickrama 🇱🇰 11 Test wickets at 16.18
Mushfiqur Rahim 🇧🇩 237 ODI runs at 79.00Vote now 🗳️ https://t.co/PPTfbb1PT5#ICCPOTM pic.twitter.com/C9IFIyI35A
— ICC (@ICC) June 8, 2021
प्रवीण की बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 209 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी. प्रवीण को उस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.
वही मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 79 की औसत से 237 रन बनाए इसी वजह से उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया.
The ICC Women's Player of the Month nominees for May 👀
Kathryn Bryce 🏴 96 T20I runs at a strike-rate of 85.71, 5 T20I wickets at 14.60
Gaby Lewis ☘️ 116 T20I runs at a strike-rate of 116.00
Leah Paul ☘️ 9 T20I wickets at 4.44Vote now 🗳️ https://t.co/IGcONOLEux#ICCPOTM pic.twitter.com/mhnZP0W5Ch
— ICC (@ICC) June 8, 2021
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी. कैथरिन ने 85.71 के स्ट्राइक रेट से 96 टी20 रन बनाये और साथ ही 14.60 की औसत से पांच विकेट भी झटके. गैबी ने 116 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाये वही पॉल ने 4.44 की औसत से 9 विकेट झटके थे.