आधे से कम रेट पर मिल रहे हैं ये शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदने का अच्छा मौका
नई दिल्ली : शेयर बाजार में चल रही उठापटक के बीच कुछ शेयरों के भाव आधे से भी कम हो गए हैं। आरबीएल बैंक एक साल में 222.40 रुपये से 74.15 रुपये पर आ गया है। पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग भी इस अवधि में 784.40 रुपये से 311.45 रुपये पर आ गया है। मण्णापुरम फाइनेंस भी 51 फीसद से अधिक टूट चुका है। वैभव ग्लोबल में 62.10 फीसद की गिरावट हुई है।
पिछले एक साल में सेंसेक्स 7500 से अधिक अंक टूट चुका है। सेंसेक्स अपने एक साल के हाई 61,475.15 से 53886 के स्तर पर आ चुका है। साल की शुरुआत 58310 के स्तर से हुई थी। इस दौरान कई दिग्गज शेयर अपने 52 हफ्ते के लो पर आ गए हैं तो कई अब आधे से भी कम दाम पर मिल रहे हैं।
Vaibhav Global का 52 हफ्ते का हाई 860 रुपये है और लो 287.90 रुपये। मंगलवार को यह मामूली बढ़त के साथ 306.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 11 फीसद और एक साल में 62.10 फीसद टूटकर अपने निवेशकों को कंगाल बना दिया है। हालांकि, 5 साल या 3 साल पहले इस स्टॉक में पैसा लगाने वाले अभी फायदे में हैं। तीन साल की अवधि में इसने 76 और 5 साल में 198 फीसद रिटर्न दिया है। इसमें अभी खरीदारी का मौका है।
वहीं अगर आरबीएल बैंक की बात करें तो इसी साल यह स्टॉक 222.40 रुपये का उच्च स्तर देखा था। अब 61.75 फीसद टूटकर 84.15 रुपये पर आ गया है। इसका 52 हफ्ते का लो 74.15 रुपये है। यह स्टॉक पांच साल पहले निवेश करने वालों को भी 84 फीसद नुकसान पहुंचा चुका है। अगर एक्सपर्ट की राय की बात करें तो 17 में से 8 इसे खरीदने, 3 होल्ड करने और 6 बेचने की सलाह दे रहे हैं।
PNB Housing में इधर एक हफ्ते से थोड़ी तेजी दिख रही है। पिछले एक हफ्ते में यह स्टॉक 3.19 फीसद चढ़ा है। हालांकि, एक साल में इसने 55 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल में इसने 78 फीसद का नुकसान कराया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 784.40 रुपये और लो 311.45 रुपये है। मंगलवार को यह 339.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके बारे में 10 में से 3 एक्सपर्ट खरीदने, 3 होल्ड रखने और 4 बेचने की सलाह दे रहे हैं।