मनोरंजन

रणबीर कपूर के प्राइवेट बर्थडे सेलीब्रेशन की इन साइड तस्वीरें वायरल, आलिया के साथ यूं बिताया समय

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 28 सितंबर को 39 साल के हो गए। अपने विशेष दिन से एक दिन पहले, वो गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ जोधपुर के लिए रवाना हुए और एयरपोर्ट से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। रणबीर के जन्मदिन पर उनके दोस्तों और परिवार ने उन्हें खूब बधाईयां और शुभकामनाएं दी। लेकिन सबकी निगाहें थमी थीं उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के पोस्ट पर। पूरा दिन बीत जाने के बाद शाम को एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के लिए बर्थडे विश पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया।

एक्ट्रेस रणबीर और अपनी फोटो शेयर की, जिसमें वो दोनों साथ बैठ सनसेट व्यू को एंजॉय कर रहे हैं। दोनों कैमरे की ओर पीठ के साथ एक नदी के किनारे की तरफ मुंह करके बैठे हुए हैं, वहीं आलिया रणबीर के कंधे पर सर झुकाए बैठी हैं। तस्वीर ने तो फैंस को आकर्षित किया ही, मगर उनके कैप्शन ने और भी ज्यादा हलचल पैदा कर दी। आलिया ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- “हैप्पी बर्थडे माय लाइफ” ।

इस पोस्ट के शेयर होते ही ये आग की तरह हर तरफ फैल गया, और चारों ओर बस इन लव बर्ड्स की ही चर्चा हो रही है। इसी बीच दोनों की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो काफी दिलचस्प है लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। आलिया और रणबीर के एक फैन पेज ने जोधपुर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे इन लव बर्ड्स की इनसाइड तस्वीरों को अपने अकाउंट पर शेयर किया है। इनमें एक तस्वीर में रणबीर लेटे हुए हैं और आलिा उनके पास बैठी हुई हैं। दूसरी तस्वीर में भी रणबीर लेटे हुए हैं और आलिया उन्हें कुछ पकड़ा रही हैं।

ये तस्वीर काफी दूर से ली गई है और जिसकी वजह से ये इन लव बर्ड्स का चेहरा बहुत साफ नजर नहीं आ रहा है। आलिया को पूरी तरह से सफेद पोशाक पहन रखा है, वहीं बर्थडे बॉय ने एक टी-शर्ट, जींस और अपनी ट्रेडमार्क वाली ब्लैक कैप पहन रखा है। ये वहीं कैप है जिसे पहने हुए आलिया को कई बार स्पॉट किया जाता है।

दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं बार-बार ये अलग-अलग इंटरव्यू के दौरान एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। उनकी छुट्टियां हो या पब्लिक अनाउंसमेंट हमेशा फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब होते हैं। दोनों पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे। इसके अलावा रणबीर जल्द ही लव रंजन की अगली फिल्म और ‘शमशेरा’ में भी नजर आने वाले हैं। वहीं आलिया भी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘डार्लिंग्स’, ‘आरआरआर’ और ‘तख्त’ में नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button