जीवनशैलीस्वास्थ्य

शरीर में ये संकेत बताते हैं हाई ब्लड प्रेशर, इन लक्षणों को न करें इग्‍नोर

नई दिल्ली : हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन की बीमारी इंसान को मौत की तरफ की धकेल सकती है। हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन का कनेक्शन आर्टिरियल्स नाम की धमनियों से है। ये धमनियां शरीर में ब्लड फ्लो को रेगुलेट करने का काम करती हैं। जब ये पतली हो जाती है तो इंसान का हृदय खून को पंप करने के लिए अधिक मशक्कत करता है और यहीं से ब्लड प्रेशर की दिक्कत खड़ी होती है।

डॉक्टर कहते हैं कि अगर इन रक्त धमनियों का इलाज न किया जाए तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर कॉम्प्लीकेशन देखने को मिलते हैं। ब्लड प्रेशर की बीमारी ज्यादा घातक इसलिए भी होती है क्योंकि इसके लक्षण आसानी से नजर नहीं आते हैं। वेलिंग्टन हॉस्पिटल के कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अफजल सोहेब कहते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर की बढ़ती बीमारी को छह संकेतों से पहचाना जा सकता है।

डॉक्टर के मुताबिक, अर्जेंट हाइपरटेंशन एक ऐसी स्थिति को दर्शाता है जहां किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर हाई होता है, लेकिन इसमें किसी अंग को नुकसान होने की संभावना नहीं होती है। वहीं दूसरी ओर, इमरजेंसी में मरीज का ब्लड प्रेशर हाई होने के साथ अंगों को भी नुकसान होता है। ये इंसान की जिंदगी को खतरे में डाल सकता है।
एक्‍सपर्ट कहते हैं कि शरीर में नजर आने वाले कुछ खास किस्म के वॉर्निंग साइन देखकर आप हाइपरटेंशन की बीमारी को समझ सकते हैं। डॉ। सोहेब कहते हैं कि अगर इंसान को अचानक धुंधला दिखने लगे या उसे आई साइट में दिक्कत महसूस होने लगे तो ये ब्लड प्रेशर की बीमारी का संकेत हो सकता है।

इसके अलावा कन्फ्यूजन (Confusion), सिरदर्द, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ भी ब्लड प्रेशर की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपको दौरे पड़ रहे हैं या फिर त्वचा पर लाल रंग के धब्बे नजर आ रहे हैं तो ये भी ब्लड प्रेशर का वॉर्निंग साइन हो सकता है।

Related Articles

Back to top button