राज्यस्पोर्ट्स

आईपीएल की दो नई टीमों के लिए ये छह शहर होंगे दावेदार

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 के सत्र में 10 टीमें खेलने वाली है. बीसीसीआई ने 2021 के सत्र से ही आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ने की तैयारी कर रही थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये संभव नहीं हो सका था. अब दो नई टीमों को चुनने के लिए बीसीसीआई ने छह शहरों को दावेदार बनाया है.

बीसीसीआई का मानना है कि हिंदी भाषी क्षेत्रों में आईपीएल के सबसे अधिक दर्शक हैं. पिछले वर्ष आईपीएल के 65 फीसद दर्शक हिंदी भाषी क्षेत्रों के थे. इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने जिन छह शहरों को चुना है, वहां पर आंशिक या पूरे तौर पर हिंदी बोली जाती है. इन शहरों में गुवाहाटी, रांची, कटक (तीनों पूर्वी क्षेत्र), अहमदाबाद (पश्चिम क्षेत्र), लखनऊ (मध्य क्षेत्र) और धर्मशाला (उत्तर क्षेत्र) शामिल हैं.

हालांकि, इन शहरों में से केवल दो ही शहरों की टीम अगले आईपीएल में खेलती नजर आएंगी. बोर्ड ने अभी तक बोली की तारीख की घोषणा नहीं की है. इसमें एक महीने का समय लगेगा. इन टीमों का आधार मूल्य 2000 करोड़ तय किया गया है. आईपीएल 2022 में 10 टीमें खेलेंगी तो जाहिर है कि मुकाबलों की संख्या बढ़ेगी और अगर ऐसा होता है तो फिर निश्चित रूप से आईपीएल लंबे समय तक चलेगा और ये भारत में ही होगा.

अब तक आईपीएल में दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता की टीमें हैं, लेकिन माना ये भी जा रहा है कि आईपीएल की दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ बेस्ड हो सकती हैं.

इसके पीछे का कारण ये है कि गुजरात की टीम पहले भी आइपीएल का हिस्सा रह चुकी है, आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य से भी कम से कम एक टीम के दावेदारी सामने आ सकती है.

Related Articles

Back to top button