राज्यस्पोर्ट्स

इन टेनिस प्लेयर्स को आईटीएफ की टोक्यो एंट्री ओलंपिक सूची में मिली जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में खेले जाने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने टेनिस प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया है. आईटीएफ ने टोक्यो ओलंपिक एंट्री सूची में सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, जापान की नाओमी ओसाका और ऑस्ट्रेलिया की ऐशलेग बार्टी को जगह दी है.

महिलाओं में नंबर वन प्लेयर बार्टी, नंबर दो ओसाका, नंबर चार बेलारूस की एरिना सबालेंका, नंबर पांच युक्रेन की एलिना स्वितोलिना, नंबर सात कनाडा के बियांका आंद्रेस्क्यू, नंबर नौ पोलैंड की इगा स्वियातेक और नंबर 10 चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा भी हैं. रोमानिया की सिमोना हालेप के अलावा अमेरिका की सेरेना विलियम्स और सोफिया केनिन टोक्यो नहीं जाएंगी.

पुरुष वर्ग में नंबर वन जोकोविच, नंबर दो रूस के डेनिल मेदवेदेव, नंबर चार यूनान के स्टीफानोस सितसिपास, नंबर छह जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, नंबर सात रूस के आंद्रे रूबलेव, नंबर आठ फेडरर और नंबर नौ इटली के मातियो बेरेटिनी भी हैं. स्पेन के राफेल नडाल और रोबर्टो बतिस्ता आगुत और आस्ट्रिया के डोमीनिक थीम टोक्यो नहीं जाएंगे.

दो बार के मौजूदा विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे भी सूची में हैं जिन्हें विशेष छूट मिली क्योंकि जिन प्लेयर्स की रैंकिंग सीधे एंट्री के लिए पर्याप्त नहीं है, उनमें उन्होंने सबसे ज्यादा ओलंपिक और ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

हालांकि आखिरी एंट्री सूची में भी बदलाव हो सकते है. दरअसल फेडरर पिछले सप्ताह कह चुके है कि वो 11 जुलाई को विम्बलडन के खत्म होने के बाद फैसला करेंगे कि वो ओलंपिक के लिए जापान जायेंगे कि नहीं.

वही जोकोविच ने स्पष्ट कहा है कि वो ‘गोल्डन स्लैम पूरा करने की कोशिश करेंगे जिसे 1988 में स्टेफी ग्राफ ही पूरा कर पाई थी जब उन्होंने एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने के अलावा ओलंपिक एकल गोल्ड मैडल भी अपने नाम किया था.

इस वर्ष फरवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन और पिछले महीने फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुके जोकोविच शुक्रवार को विम्बलडन में तीसरे दौर का मैच खेलेंगे.

वही ओलंपिक के साथ ओसाका भी टूर्नामेंटों में लौटेंगी. मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े ब्रेक के लिए वो फ्रेंच ओपन के पहले दौर के बाद हटी थी. ओलंपिक 23 जुलाई से होंगे और टेनिस टूर्नामेंट इसके अगले दिन से हार्ड कोर्ट पर शुरू होगा. इसमें क्वालीफाइड प्लेयर्स की 14 जून की रैंकिंग होगी क्योंकि इसके एक दिन पहले फ्रेंच ओपन खत्म हुआ था.

Related Articles

Back to top button