ये चीजें भी हो सकती है घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण
नई दिल्ली : जब किसी घर में वास्तु दोष होता है तो उस घर में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है किसी का बिजनेस नहीं चल पाता तथा उसमे घाटा होता है घर में कोई न कोई बाधा बनी रहती है इसका कारण आपके घर से भी हो सकता है।
घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण:
दूध वाले वृक्ष, घर के आँगन में नहीं होना चाहिए इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता है, इसके कारण घर के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता इसलिए अपने घर में दूध वाले वृक्ष न होने दे।
घर में रखे भगवान की पूजा आरती करने के लिए घी का दीपक जलाए और उस दीपक को पूरे घर में दिखाए दीपक के धुएं से घर में छिपी बुरी शक्ति भाग जाती है।
घर में रखे पलंग के नीचे जूते चप्पल ना रखे यह वास्तु दोष का कारण है। इससे घर में मानसिक तानाव उत्पन्न होता है।
घर में रखी तिजौरी के ऊपर सामान आदी कुछ भी न रखे इससे धन आगमन वृद्धि पर रोक लग जाती है।
परिवार के मृत सदस्यों के चित्र पूजा के स्थान तथा मंदिर के पास भी नहीं होना चाहिए। इससे घर के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
घर में किसी भी स्थान पर अँधेरा नहीं होना चाहिए यदि हो तो वहां जल्द ही प्रकाश का प्रबंध करे। घर में अँधेरा रहने से वहा वास्तुदोष का स्थान बनता है।