स्पोर्ट्स
डोप टेस्ट में विफल रहे ये दो भारतीय एथलीट, एक एशियाई खेलों का पदक विजेता
स्पोर्ट्स डेस्क : दो भारतीय एथलीट सहित एशियाई खेलों के पदक विजेता के डोप टेस्ट में विफल होने से हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने दी. अग्रवाल ने एथलीट के नामों का खुलासा किये बिना ही बोला कि नाडा ने हाल में पटियाला में हुई इंडियन ग्रां प्री (आईजीपी) में उनके नमूने लिये थे.
ऐसे नमूने को दो अलग-अलग बोतलों में रखा गया है – ए और बी और. इसमें ए नमूना पॉजिटिव निकलने पर एथलीटों को अपने बी नमूनों के परीक्षण कराने का अधिकार है.
नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल की सुनवाई के दौरान दोषी निकलने पर एथलीटों को पहले डोपिंग अपराध के लिये चार वर्ष का बैन लग सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि इनमें से एक एथलीट महिला रिले टीम की मेंबर है जिसने चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में कई स्वर्ण पदक जीते हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos