स्पोर्ट्स

टी-20 वर्ल्डकप टीम में ये दो प्लेयर शामिल होने के हकदार : वीवीएस लक्ष्मण

स्पोर्ट्स डेस्क : इस वर्ष के अंत में भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप के लिये टीम इंडिया में जगह मिलने के हकदार हैं.

20 वर्षीय ईशान और 30 वर्षीय सूर्यकुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. और ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 56 रन बनाए वही सूर्य ने चौथे और पांचवें टी20 में क्रमश: 31 गेंद में 57 और 17 गेंद में 32 रन बनाये. लक्ष्मण ने स्टार स्पोटर्स के प्रोग्राम ‘क्रिकेट कनेक्टेड ’ में बोला कि, ये मुश्किल सवाल है क्योंकि हमने देखा है कि इस सीरीज में कई युवाओं ने अवसर का पूरा फायदा उठाया है.

उन्होंने बोला कि, लेकिन जिस तरह से ईशान और सूर्यकुमार ने अपनी पहली पारी खेलली मुझे लगता है कि मेरे 15 प्लेयर्स की वर्ल्ड कप टीम में दोनों को जगह मिले. उन्होंने बोला कि, ये मुश्किल चयन है लेकिन दोनों वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में शामिल होने के हकदार हैं.

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने बोला कि, अभी टी-20 वर्ल्ड कप में काफी टाइम है और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके कई प्लेयर टीम में शामिल हो सकते है. उन्होंने बोला कि, अभी वर्ल्ड कप में काफी टाइम है. उससे पहले आईपीएल होना है. मुझे लगता है कि कुछ प्लेयर शामिल हो सकते हैं और इसकी गुंजाइश है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button