राज्यस्पोर्ट्स

छह दिन आइसोलेशन में रहेंगे कप्तान रोहित समेत ये दो खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट कैंसिल होने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने तीन जाबांज प्लेयर रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट से अबु धाबी बुला लिया है. टीम ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी. अबु धाबी पहुंचने पर तीनों ही प्लेयर्स का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बुमराह, रोहित और सूर्यकुमार हालांकि आईपीएल गाइडलाइंस के अनुसार, अगले छह दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, बुमराह और सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टीम निर्भर रहती है. इंग्लैंड दौरे पर हिटमैन बेहतरीन लय में नजर आए थे और उन्होंने ओवल के मैदान पर अपना पहला विदेशी शतक भी जड़ा.

जसप्रीत बुमराह चार टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. बुमराह ने 18 विकेट अपने नाम किए. मुंबई की टीम इन प्लेयर्स से इसी फॉर्म को यूएई में भी जारी रखने की उम्मीद करेगी. पांच बार की विजेता मुंबई को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है.

टूर्नामेंट पोस्टपोन होने के समय तक मुंबई का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था और रोहित की अगुवाई में टीम ने 7 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की थी, तीन में टीम को हार मिली थी. पिछले वर्ष यूएई की धरती पर ही रोहित के शूरवीरों ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

ऐसे में टीम उसी प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराने का इरादा रखेगी. आईपीएल 2021 को कई प्लेयर्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद 4 मई को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था और भारत में कोविड की स्थिति को देखते हुए इसे बाद में यूएई शिफ्ट करने का फैसला हुआ.

Related Articles

Back to top button