स्पोर्ट्स

एसपी सिंह सहित ये होंगे लखनऊ सीरीज में ऑफिशियल्स

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ में 7 मार्च से भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के पांच वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए ऑफिशियल्स का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के मैच अटल इकाना स्टेडियम में होंगे और दोनों टीमें इस टाइम आइसोलेशन में है. वही मैच ऑफिशियल्स के बारे में वेन्यू ऑपरेशन मैनेजर मनोज पुंडीर ने बताया.

इसके साथ मैच रेफरी के रोल में जीएस लक्ष्मी और नीलिमा जोगलेकर होंगी. इसके साथ कर्नाटक के नंदन, तमिलनाडु के के. श्रीनिवासन, विदर्भ के उल्हास गंधे और कर्नाटक के बीके रवि अंपायर की भूमिका में होंगे.

ऑफिशियल स्कोरर में लखनऊ से एसपी सिंह, कानपुर से एपी सिंह और प्रशांत चतुर्वेदी और प्रयागराज के अखिलेश त्रिपाठी है. सभी स्कोरर कई टेस्ट, वनडे, टी-20, आईपीएल व प्रथम श्रेणी मुकाबलों में ये जिम्मेदारी निभाया है. पुंडीर के मुताबिक, सभी ऑफिशियल्स बीसीसीआई की गाइडलाइन के मुताबिक अभी आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन महिला प्लेयर्स पर होगी सबकी निगाह

भारतीय महिला टी-20 टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर

भारतीय महिला वनडे टीम

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम

सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोलवार्ट, तृषा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजेन कैप, नोनडुमिसो शंगासे, लिजेल ली, एनेक बॉश, फाये टुनिक्लिफ, नोनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेडिन डि क्लर्क, लॉरा गुडॉल और टुमी शेखुखुने

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button