स्पोर्ट्स

आईसीसी की टी-20 रैंकिंग अभी भी नंबर वन पर काबिज है ये महिला क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में भारतीय युवा शेफाली वर्मा पहले स्थान पर है. 26 रेटिंग अंक की बढ़त ने शेफाली की जगह को और पक्का कर दिया है. नंबर वन शेफाली वर्मा और दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के बीच अब 35 पॉइंट्स का फासला है.

शेफाली के बाद टॉप-10 में दूसरी भारतीय प्लेयर स्मृति मंधाना हैं, 28 गेंद में 48 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिये 96 रन की पार्टनरशिप ने उन्हें एक पायदान का फायदा दिलाया. 24 साल की स्मृति छठे पायदान पर आ चुकीं हैं. बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 12 रन देते हुए तीन विकेट झटके थे.

इससे वो गेंदबाजी रैकिंग में 12 स्थान की लंबी छलांग मारकर वो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर आ गयी हैं. तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी भी 15 पायदान ऊपर 56वें पायदान पर आ गयी है.

दक्षिण अफ्रीका ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, उसकी कप्तान सुन लुस बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान आगे 37वें जबकि तेज गेंदबाज टुमी सेखुखुने गेंदबाजी रैंकिंग में सात पायदान ऊपर 42वें नंबर पर आ गयी हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button