स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका दौरे में ये होंगे इंग्लैंड की वनडे व टी20 टीम का हिस्सा

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस के चलते कई खेल या तो पोस्टपोन हुए है या फिर रद्द हुए है. हालाकि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सहित हुई कई क्रिकेट सीरीज में दर्शकों को एंट्री नहीं मिली. अब आईपीएल के बाद भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी तो कि इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन टी-20 सीरीज और तीन वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को केपटाउन में होगा. दूसरा मैच 29 नवंबर को पार्ल (साउथ अफ्रीका) में और तीसरा मैच एक दिसंबर को केपटाउन में होगा. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को केपटाउन में होगा.

इंग्लैंड ने जो टीम की घोषणा की है उसमे वनडे टीम में जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और सैम कुर्रन को जगह नहीं मिली है जबकि इन तीनों प्लेयर को टी20 सीरीज में जगह मिली है. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टॉम बैंटन को टीम में जगह नहीं दी गयी है और उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में जगह दी गयी है. इंग्लैंड टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 16 नवंबर को निकलेगी.

इसके साथ आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने वाले रेसी टॉपले को वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह मिली है. क्रिस जोर्डन और डेविड मलान को टी20 टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर दो वनडे और दो टी20 प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. वनडे और टी20 दोनों में टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन करेंगे.

टीम

इग्लैंड टी20 – इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रेसी टॉपले, मार्क वुड

इंग्लैंड वनडे – इयोन मोर्गन, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुर्रन, जो रुट, आदिल राशिद, जेसन रॉय, ऑली स्टोन लुईस ग्रेगरी, लियाम लिविंगस्टोन, रेसी टॉपले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

रिजर्व प्लेयर लिस्ट : जैक बॉल, टॉप बैंटन, टॉम हेल्म

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button