लखनऊ में आज ही दिखे जनता कर्फ्यू जैसे हालात
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू का लखनऊ के दुकानदारों और व्यापार मंडल के सदस्यों पर बड़ा असर पड़ा है। शनिवार को लखनऊ में जनता कर्फ्यू जैसे हालात दिख रहे हैं। सुबह 10 बजे खुलने वाली अधिकांश दुकानें नहीं खुली हैं। बड़े बाजार और मंडियां भी बंद हैं।
जनता कर्फ्यू को रविवार को सुबह से रात्रि तक के लिए लगाया जायेगा। इससे पहले लखनऊ में सुबह के वक्त सड़क पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों की संख्या में अचानक से कम हो गयी। सुबह दस बजे के करीब जहां हनुमान सेतु पर भीड़ लगी होने के कारण वाहनों की गति धीमी पड़ जाती थी, आज सुबह छुटपुट वाहन तेज गति से निकलते हुए दिखे।
परिवर्तन चौक पर सुबह 10 बजे तक छोटे बड़ी दुकानें पूरी तरह से बंद मिली। जो दुकानें सुबह साढ़े नौ बजे खुल जाती रही। हजरतगंज में फैले छह बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। चौक चौराहे पर तो अधिकांश दुकानें मिठाई की ही है, वहां पर जिला प्रशासन के आदेशानुसार मिठाईयों की दुकानें बंद रखी गयी।
शासन की ओर से सतर्कता बरततें हुए खुर्रमनगर से कपूरथला के बीच सभी दुकानों को बंद कराया गया है। इसके अंतर्गत खुर्रमनगर, मिनी स्टेडियम मार्ग, टेढ़ी पुलिया, गुलाचीन मंदिर विकास नगर, महानगर का कुछ हिस्सा, कपूरथला की अधिकांश दुकानें बंद है।
इसके अलावा शहर के प्रमुख हिस्सों गोमती नगर विस्तार, पत्रकारपुरम् चौराहे, राजाजीपुरम, आलमबाग में कुछ दुकानों को छोड़कर बाकि बाजार सुबह 10 बजे खुला मिला। अमीनाबाद एवं नजीराबाद में भी कुछ दुकानें सुबह खुल गयी थी।