चोर समझकर भीड़ ने अधेड़ को पेड़ से बांधा, फिर बुरी तरह की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
समस्तीपुर: बिहार में पुलिस भीड़ हिंसा पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है। जहां भीड़ ने चोर समझकर एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने रास्ता भटककर दूसरे गांवमें पहुंचे अधेड़ को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना समस्तीपुर के रोसरा अनुमंडल क्षेत्र में घटित हुई है। यहां उग्र भीड़ ने चोरी के शक में एक शख्स को पेड़ से बांध दिया। फिर बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव निवासी महेंद्र पासवान के तौर पर हुई है।
रास्ता भटक गया था बुजुर्ग
बताया जाता है कि मृतक अपने कुछ दोस्तों से मिलने के लिए बाइक से विभूतिपुर के पतैलिया गांव आया था। दोस्तों के साथ जश्न मनाने के बाद वह अपने घर जा रहा था। काफी रात हो जाने की वजह से महेंद्र पासवान रास्ता भटककर पुरवारी पुरुषोत्तमपुर गांव पहुंच गया। उसे नशे की हालत में देखकर ग्रामीणों ने उस चोर समझकर लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट दिया। पुलिस को बाद में घटना की सूचना दी गई।
परिजनों के बयान पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने घायल महेंद्र को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया लाठी-डंडा से मारपीट का लग रहा है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।