स्पोर्ट्स

तीसरी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी: यूपी की इमरोज खान और आशना अंतिम आठ में

इमरोज खान

विजयनगर (कर्नाटक)। नवम्बर में नई दिल्ली में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोर्गोहेन ने वाकओवर के साथ जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स प्रेजेंट्स तीसरी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इंस्पायर इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट में जारी इस टूर्नामेंट में गुरुवार को केरल की चार मुक्केबाजों-दिव्या गणेश (69 किग्रा), इंदिरा केए. (75 किग्रा), अनाश्वरा (81 प्लस किग्रा) और फौसिया एटी. (81 किग्रा) का क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हरियाणा की चार, रेलवे की तीन, दिल्ली, पंजाब तथा चंडीगढ़ की दो-दो मुक्केबाज अंतिम-8 दौर में जगह बनाने में सफल रहीं।

लवलीना, सीमा पूनिया और कविता चहल भी क्वार्टर फाइनल में
आल इंडिया पुलिस तथा राजस्थान की एक-एक मुक्केबाज भी आगे का सफर तय करने में सफल रही। इसी के साथ यूपी की इमरोज खान (75 किग्रा) के साथ आशना ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। फौसिया को एआईपी की नेहा जाधव से वाकओवर मिला जबकि दिव्या ने तमिलनाडु की एस. प्रीति को 5-0 से हराया। इंदिरा ने गुजरात की रिया उपाध्याय के खिलाफ आरएससी-1 से जीत हासिल की जबकि अनाश्वरा ने महाराष्ट्र की शायान पठान को 5-0 से हराया।
2017 विश्व युवा चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली अनुपमा को आंध्र की रवि चंद्गिका बागला ने वाकओवर दिया। निशा., नुपुर और पूजा रानी ने लड़ते हुए अगले दौर का टिकट कटाया। लवलीना को 69 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में आंध्र की माराथाम्मा सैतीवादा ने वाकओवर दिया। 21 साल की असम की इस मुक्केबाज को अब गुजरात की मिथरेम जागिरदार से भिड़ना है, जिन्होंने दिल्ली की अंजलि को आरएससी-1 में हराया और अंतिम-8 दौर में पहुंचीं।
दिन के सबसे अच्छे मुकाबले हालांकि मिडिलवेट क्लास में देखने को मिले। रेलवे की नीकू ने एआईपीए की कलावंती को 3-2 से हराया जबकि चंडीगढ़ की अवनीत कौर ने दिल्ली की शलाखा को इसी अंतर से हराकर अगले दौर का टिकट कटाया।  गुरुवार को कई वाकओवर देखने को मिले। झारखंड की बैंटी ने चंडीगढ़ की सोहिनी को वाकओवर दिया। अब सोहिनी का सामना एआईपी की मेमथोई देवी से होगा। मेमथोई ने मध्य प्रदेश की नेंसी पायासी को 5-0 से हराया।
रिंग-1 एक्शन में कुछ आरएससी फैसले भी आए। हरियाणा की निशा ने बिहार की सोम्या यादव को, रेलवे की पूजा ने उत्तराखंड की बबीता (दोनों 69 किग्रा), हरियाणा की नुपुर ने आंध्र की श्रीदिव्या (75 किग्रा) को आरएससी-1 में हराया। इसी तरह हिमाचल की रेखा ने तमिलनाडु की जे. कुमारी को आरएससी-3 में हारया और पंजाब की मनु बधान ने कर्नाटक की देवश्री को आरएससी से हराकर आगे का सफर तय किया। अन्य विजेताओं में हिमाचल की प्रतिभा, दिल्ली की पूजा, रेलवे की दिग्गज मुक्केबाज सीमा पूनिया शामिल हैं। सीमा ने तेलंगाना की जोलेना नागानिका को 5-0 से हराया।

Related Articles

Back to top button