स्पोर्ट्स

तीसरी राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी: हरियाणा और रेलवे ने झटके जीते तीन-तीन स्वर्ण

विजयनगर। विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली मनीषा मौन को छोड़कर सभी बड़ी मुक्केबाजों ने रविवार को यहां इंस्पायर इस्टीयूट ऑफ स्पोटर्स में खेली गई जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स तीसरी एलिट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं. इस चैम्पियनशिप के फाइनल में एक ही उलटफेर हुआ। बीते साल नंवबर में दिल्ली में खेली गई विश्व चैम्पियनशिप में क्रिस्टीना क्रूज और दिना झोलामान के सामने शानदार खेल दिखाने वाली मनीषा को 54 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में ऑल इंडिया पुलिस की मीनाकुमारी देवी ने मात दे रजत पदक तक ही रोक दिया.

एआईपी की मीनाकुमारी ने 54 किग्रा में मनीषा को हरा किया उलटफेर

मनीषा की तरह शशि चोपड़ा (57 किलोग्राम भारवर्ग), नुपूर (75 किलोग्राम)को भी फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा और इसी वजह से हरियाणा के हिस्से सिर्फ तीन स्वर्ण पदक आए. उसके लिए पिंकी जांगड़ा (51 किलोग्राम), पूजा रानी (81 किलोग्राम),  नीरज (60 किलोग्राम भारवर्ग) स्वर्ण पदक जीतने में सफल हो सकीं.

हरियाणा और रेलवे को कुल 10 पदकों में से छह स्वर्ण पदक मिले. रेलवे के लिए सोनिया लाठर (57 किलोग्राम), नीतू (75 किलोग्राम), सीमा पूनिया (81 प्लस किलोग्राम) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए. पंजाब के लिए मंजू रानी (48 किलोग्राम) ने जीत दर्ज की. सिमरनजीत कौर ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में असम की लवलिना बोर्गोहेन ने स्वर्ण पदक जीता.

मंजू रानी को तमिलनाडु की एसए कालाइवानी को 4-1 से मात देने में कोई परेशानी नहीं हुई. पहले दो राउंड के बाद यह साफ हो गया था कि यह मुकाबला मंजू के नाम रहेगा. आखिरी मिनटों में कुछ अच्छे पंचों और पहले राउंड में सटीक पंचों के कारण तमिलनाडु की खिलाड़ी कुछ अंक हासिल करने में सफल रहीं. फ्लाइवेट कैटेगरी में पिंकी को जीत की दावेदार माना जा रहा था लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी तेलंगाना की निखत जरीन के खिलाफ शुरुआत की उससे कुछ संदेह पैदा हुआ. निखत ने बाएं पंच का अच्छा इस्तेमाल करते हुए पिंकी को परेशान किया. पिंकी इससे हैरान रह गईं लेकिन उन्होंने अच्छा काउंटर किया. पिंकी ने आखिरी में टारगेट एरिया पर सटीक पंच लगाए जिससे उनके हिस्से अंक जुड़े और इसी कराण जजों ने फैसला उनके फेवर में 3-2 से दिया.

75 किलोग्राम भारवर्ग और 81प्लस किलोग्राम भारवर्ग के दो मुकाबलों ने भी यहां सभी का ध्यान खींचा. यहां रेलवे की नीतू ने हरियाणा की नुपूर को मात दी तो वहीं सीमा पूनिया ने एआईपी की कविता चहल को 3.2 से हराया. विभाजित फैसले की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि नीतू और सीमा ने अच्छी शुरुआत की थी और दूसरे राउंड के अंत और तीसरे राउंड में इन्होंने अपने खेल को और आक्रामक कर दिया था. इन दोनों ने अपनी विपक्षी नुपूर और कविता को बांधे रखा. इन दोनों ने भी हालांकि कुछ अच्छे प्रयास किए. अनुभवी मुक्केबाज सोनिया को शशि के खिलाफ ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं पड़ी क्योंकि शशि पहले से ही बैकफुट पर नजर आ रही थीं। वह अपनी सेमीफाइनल की फॉर्म को जारी नहीं रख पाईं और सोनिया ने उन्हें 5-0 से मात दी. वहीं हरियाणा की नीरज ने एआईपी की प्रीति बेनीवाल को 5-0 से हराया. पंजाब की सिमरनजीत ने एआईपी पावइलाओ बासुमात्री को मात दी। लवलिना ने रेलवे की पूजा को शिकस्त दी.

Related Articles

Back to top button