स्पोर्ट्स

तीसरा वनडे : टीम इंडिया ने बनाये 302 रन, ऑस्ट्रेलिया से लाबुशाने आउट

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों से कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 303 रन बनाने का टारगेट दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 302 रन बनाये.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने समाचार लिखे जाने तक 9.4 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बना लिए है. इस समय आरोन फिंच (32) और स्टीव स्मिथ ( 2)क्रीज पर है जबकि सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने सिर्फ 7 रन बना सके. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी शुरु की और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (16 ) 26 रन के स्कोर पर सीन एबॉट की गेंद पर एस्टन एगर को कैच थमा बैठे.

वही शुभमन गिल (33) को एश्टन एगर ने एलबीडबल्यू कर दिया. तीसरे वनडे में भी श्रेयर अय्यर फ्लॉप रहे और 19 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर मार्नस लाबुशाने को कैच थमा बैठे. इसके बाद भारत का चौथा विकेट उपकप्तान केएल राहुल (5 रन) के रूप में गिरा जिन्हें एस्टन एगर ने आउट किया.

इसके बाद कप्तान विराट कोहली (63 रन, 78 गेंद, 5 चौके) ने अर्धशतक जड़ा और जोश हेजलवुड की गेंद पर एलेक्स कैरी ने कैच लपक कर उनकी पारी का अंत किया. फिर हार्दिक पांड्या (नाबाद 92 रन, 76 रन, 7 चौके, 1 छक्के) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 66 रन, 43 गेंद, 4 चौके और 3 छक्के) ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की पार्टनरशिप की. रविंद्र जडेजा ने वनडे करियर का 13वां और पारी का तीसरा अर्धशतक जड़ा.

इस मैच के लिए दोनों ही टीमो ने बदलाव किये हैं. टीम इंडिया से मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी को बाहर कर शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और टी नटराजन को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया से ए कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट और एस्टन एगर को टीम में शामिल किया गया है. इसमें भारत से आईपीएल 2020 के यॉर्कर किंग टी नटराजन और ऑस्ट्रेलिया से कैमरन ग्रीन ने डेब्यू किया.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button