तीसरा टी-20 कल, सीरीज में बढ़त बढ़ाने का इरादा रखेगी भारतीय टीम


स्पोर्ट्स डेस्क : पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे टी-20 में भारतीय टीम की जीत के साथ बढ़त बनाने पर निगाह होगी. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के मुताबिक, तीसरे टी-20 में पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर पिटाई की थी और इंग्लैंड से केवल जैसन रॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 गेंदों पर 46 रन बनाये थे.
वैसे पिच के स्पिनरों के मददगार होने पर अक्षर पटेल को टीम इंडिया में जगह मिलने की उम्मीदें बढ़ेगी. अक्षर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.
हालांकि वही टी-20 सीरीज के पहले मैच में रन देने के बाद उन्हें दूसरे टी20 के लिये टीम में नहीं शामिल किया गया था. वही मैच के लिये टीम इंडिया में बल्लेबाज रोहित शर्मा लौट सकते है जिन्हें पहले दो टी20 से आराम मिला था. फॉर्म में नहीं रहने वाले केएल राहुल की जगह रोहित प्लेइंग इलेवन में जगह पा सकते है और वो ईशान के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.
वैसे इंग्लैंड के लिये पहले टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मार्क वुड चोट की वजह से दूसरे टी-20 से बाहर हुए थे और उनके तीसरे टी20 में खेलने पर भी संशय है. मोर्गन की टीम में इस मैच के लिये मोइन अली को जगह मिल सकती है.
वैसे मैच में ओस एक बड़ा फैक्टर हो सकता है और ऐसे में टारगेट को हासिल करना आसान होगा लेकिन मोर्गन ने बोला था कि पिछले मुकाबले में ओस नहीं थी.सीरीज के पहले टी-20 में इंग्लैंड के हाथों भारतीय टीम को आठ विकेट से हार मिली थी. वही दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी थी.
इस टी-20 से डेब्यू करने वाले ईशान किशन ने भारत की जीत में 32 गेंदों पर 56 रन बनाये थे और उन्हें इस पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा अर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करेन, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंग्स्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रिस टोपले और मार्क वुड
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos