इन दिग्गजों के रिकॉर्ड की इस 19 साल के प्लेयर ने की बराबरी
स्पोर्ट्स डेस्क : मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल में पूर्व जूनियर स्कीइंग विजेता यानिक सिनर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले चौथे किशोर प्लेयर बन गये हैं.
इटली के 19 वर्ष के खिलाड़ी ने स्पेन के राबर्टो बातिस्ता आगुट को 5-7, 6-4, 6-4 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. यानिक सिनर से पूर्व नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और आंद्रे अगासी ने अपनी किशोर अवस्था में मियामी ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी.
सिनर पहले स्कीइंग के प्लेयर थे, लेकिन 13 साल की उम्र में उन्होंने टेनिस जीता था. सिनर फाइनल में पोलैंड के 26वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हरकाज से आमना-सामना जिन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव को 6-3, 6-4 से मात दी.
जोकोविच, नडाल ओर रोजर फेडरर ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया और इन नये प्लेयर्स ने इसका पूरा लाभ उठाया. महिला एकल का फाइनल वर्ल्ड की नंबर वन खिलाड़ी एश बार्टी और आठवीं वरीयता प्राप्त बियांका आंद्रीस्कू के बीच होगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos