मनोरंजन

180 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी, बॉलीवुड का सुपरस्टार है ये एक्टर

नई दिल्ली: मिथुन चक्रवर्ती एक दिग्गज अभिनेता के साथ-साथ निर्माता और राजनीतिज्ञ भी हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी और बंगाली भाषा की फिल्मों में काम किया है. वह पूर्व राज्यसभा सांसद भी हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया जा चुका है.

मिथुन ने अपने अभिनय की शुरुआत आर्ट हाउस ड्रामा मृगया (1976) से की थी, जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. उन्होंने 1982 की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में जिमी की भूमिका निभाई, जो वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली भारत की पहली फिल्म थी. ‘डिस्को डांसर’ के अलावा, चक्रवर्ती को सुरक्षा, साहस, वारदात, वांटेड, बॉक्सर, प्यार झुकता नहीं, प्यारी बहना, अविनाश, डांस डांस, प्रेम प्रतिज्ञा, मुजरिम, अग्निपथ, युगांधर, द डॉन और जल्लाद जैसी फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए भी याद किया जाता है.

बता दें, मिथुन पिछले 47 सालों से फिल्मों में सक्रिय हैं और लगातार अपने दमदार अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. मिथुन को आखिरी बार ‘द कश्मीर फाइल्स’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. मिथुन ने अब तक बंगाली, हिंदी, उड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों सहित 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन डीएनए में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, मिथुन ने अपने करियर में 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं, फिर वह स्टार हैं.

अपने करियर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने वाले बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती हैं. अभिनेता ने अपने करियर के दौरान 180 फ्लॉप फिल्मों में काम किया है, जिससे उनकी असफलता दर लगभग 60% है. इन फ्लॉप फिल्मों में 47 फिल्में शामिल हैं जिन्हें डिजास्टर कहा गया, जो किसी भी अभिनेता के लिए सबसे ज्यादा है और फिर भी मिथुन को स्टार माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन 180 फ्लॉप फिल्मों के साथ, मिथुन ने 50 हिट फिल्मों में भी अभिनय किया है, जो किसी भी अभिनेता के लिए चौथी सबसे बड़ी संख्या है.

1990 के दशक में मिथुन ने एक बार लगातार फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया था, जब 1993-98 तक उनकी लगातार 33 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. ऐसी 180 फिल्मों के साथ मिथुन सर्वाधिक फ्लॉप फिल्मों वाले बॉलीवुड अभिनेताओं की सूची में नंबर वन पर हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर 106 फ्लॉप फिल्मों के साथ जीतेंद्र हैं. ये एकमात्र ऐसे दो अभिनेता हैं जिनके करियर में सौ से ज्यादा फ्लॉप फिल्में रहीं. धर्मेंद्र अपने करियर में 99 फ्लॉप फिल्में देकर इस लाइन पर चल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button