फिल्मों में अभिनय से शुरुआत की ये अभिनेत्री अपना ली आध्यात्म का जीवन
मुंबई : ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई (Mumbai) में एक मराठी परिवार (Marathi Family) में हुआ था। ममता कुलकर्णी 90 दशक की मशहूर (Famous) अभिनेत्रियों (Actresses) में से एक है। ये एक पूर्व (Former) भारतीय (Indian) एक्ट्रेस और मॉडल (Model) है। अभिनेत्री आज भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर है, लेकिन आज भी उनकी अभिनीत हिट फिल्में दर्शक बड़े फुर्सत से देखते है। एक्ट्रेस कई फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है। साल 1992 में ममता कुलकर्णी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘तिरंगा’ से की थी।
साल 1993 में वो फिल्म ‘आशिक आवारा’ में अपने मुख्य किरदार में नजर आयी। जिसमें उनके सफल अभिनय के लिए उन्हें ‘लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर’ का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। ममता कुलकर्णी कई फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुकी है। जिसमें फिल्म ‘पुलिस वाला गुंडा’, ‘करण अर्जुन’, ‘वह समय हमारा है’, ‘बाजी’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘चाइना गेट’, ‘छिपा रुस्तम: ए म्यूजिकल थ्रिलर’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘कभी तुम कभी हम’, ‘नसीब’, ‘जाने जिगर’, ‘क्रांतिवीर’, ‘वादे इरादे’, ‘आंदोलन’, ‘गैंगस्टर’, ‘अहंकार’, ‘अनोखा प्रेमयुद्ध’, ‘बेताज बादशाह’, ‘बेकाबू’ और ‘जीवन युद्ध’ जैसी हिट फिल्में शामिल है।
अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी एक्टिव रहती थी, लेकिन कुछ विवादित चर्चाओं के चलते वो सुर्खियों में आई थी। उनपर ये आरोप लगाया गया कि उनके तार अंडरवर्ल्ड के लोगों से जुड़े है। लोगों ने इस इल्जाम पर तब तेजी पकड़ा जब ये खबरें आई कि वो ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से चोरी-छिपे शादी कर ली है और केन्या में जाकर अपना जीवन बिता रही है। हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी इल्जामों को एक सिरे से नकार दी थी बाद में एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। अदाकारा अपने टॉपलेस फोटोशूट को लेकर भी काफी चर्चा में रही है।
साल 2014 में ममता कुलकर्णी अपने जीवन पर लिखी किताब को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आई अभिनेत्री अपनी किताब ‘ऑटोबायोग्राफी बाय योगिनी’ को लॉन्च की, लेकिन इसके साथ-साथ वो अपने बदले लुक को लेकर भी काफी चर्चा बनी। ममता कुलकर्णी जब अपनी किताब लेकर लोगों के सामने आई तो ये क्या अभिनेत्री साध्वी कपड़ा माथे पर चंदन का बड़ा टीका लगाए देखकर लोगों की आंखे चौड़ी हो गयी। फिलहाल अभिनेत्री इस बात का खुलासा कि की वो अब आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ी है और साध्वी जीवन अपना ली है।