राज्यस्पोर्ट्स

इस अमेरिकी फुटबॉलर ने ऐसा प्रपोज किया अपनी गर्लफ्रेंड को

स्पोर्ट्स डेस्क : एमएलएस कप के दौरान अमेरिकी फुटबॉलर हसानी डॉटसन स्टेपहेंसन ने अपनी गर्लफ्रेंड को मैच के बाद फुटबॉल ग्राउंड पर सबके सामने प्रपोज कर दिया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो को साझा करते हुए हसानी ने बियोंसे के फेमस गाने के बोल लिखे.

हसानी मिनेसोटा फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं. मिनेसोटा एफसी और सैन जोस अर्थक्वेक्स के बीच मैच 2-2 से ड्रॉ हुआ और इसके बाद हसानी ने अपनी गर्लफ्रेंड पेट्रा वुकोविक को अंगूठी पहनाई.

पेट्रा ने भी इस खास पल की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है. उन्होंने लिखा, हसानी का मुझे प्यार करना किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है.

हसानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आय लाइक्ड इट… सो आय पुट ए रिंग ऑन इट…’ हसानी का जन्म 6 अगस्त 1997 को अमेरिका के वॉशिंगटन में हुआ था. हसानी 23 वर्ष के हैं. हसानी अमेरिकी की अंडर-23 टीम के लिए खेल चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/CQ5Bnvis3Db/

Related Articles

Back to top button