स्पोर्ट्स

कोरोना के लक्षण वाले प्लेयर के लिये टोक्यो ओलंपिक में होगी ये व्यवस्था

स्पोर्ट्स डेस्क : इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी होनी है और टूर्नामेंट में अब अधिक टाइम नहीं बचा है. वही टोक्यो ओलंपिक के लिये जाने वाले प्लेयर्स में कोरोना के मामूली लक्षण मिलने पर उन्हें होटल में आइसोलेशन में रखा जायेगा.

इस बारे में जापान की समाचार एजेंसी क्योदो ने आयोजक खेल गांव के समीप एक होटल में 300 कमरे बुक करने की योजना बना रहे है. इस योजना की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के हवाले से दी गयी जानकारी के अनुसार ये कमरे उन प्लेयर्स या कोचिंग स्टाफ के लिये होंगे जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराने की जरूरत नहीं है.

इससे पहले आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने बोला था कि 23 जुलाई को उदघाटन कार्यक्रम में परेशानी हो सकती है क्योंकि हजारों प्लेयर्स और अधिकारी स्टेडियम और उसके आसपास आयेंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि समारोह छोटा भी नहीं हो सकता है क्योंकि टेलीविजन प्रसारकों ने पहले ही इसके लिये भुगतान कर दिया है जबकि कुछ अधिकारी परेड से हटाये जा सकते है. इन योजनाओं से ओलंपिक और पैरालंपिक के कोरोना के दौरान आयोजन को लेकर जोखिम का आंकलन होता है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button