स्पोर्ट्स

इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की उम्मीद भारत ‘ए’ के खिलाफ करेंगे वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी. इसके बाद टखने की चोट से ठीक होने के बाद रिकवरी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने बोला कि उन्हें उम्मीद है कि वो अगले महीने भारत ‘ए’ के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में खेल सकेंगे. अब उन्हें इस बारे में शुक्रवार को आने वाली रिपोर्ट का इंतजार हैं. इसके बाद ही कुछ तस्वीर साफ़ होगी. मिशेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ में जगह मिली है जो 6 से आठ दिसंबर और 11 से 13 दिसंबर तक भारत ‘ए’ के खिलाफ तीन दिवसीय दो मैच में हिस्सा लेगी.

मिशेल आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में टखने में चोट लगने के बाद से क्रिकेट से दूर है.मार्श ने ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया’ से बोला कि मुझे खेलना शुरू से पहले कुछ किलोग्राम वजन कम करना होगा और मैंने पिछले हफ्ते ही दौड़ने की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि ये धीमी प्रक्रिया है लेकिन कुछ प्लेयर्स ने कहा कि आखिरी में ये बहुत तेजी से सही होता है और मुझे अगले दो हफ्तों में ऐसा होने की उम्मीद है. मार्श के अनुसार अभी पक्का नहीं है है कि मैं खेलूँगा या नहीं, ये मुझे शायद इस हफ्ते मालूम होगा. उन्होंने बोला कि रिहैब के अनुसार मुझे कुछ चीजें देखनी होगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button