इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू की उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी. यहाँ पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे की सीरीज, तीन टी-20 की सीरीज, चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में जगह पाने वाले तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने बोला कि उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कदम रखने की उम्मीद है. एबॉट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम और सपोर्टिंग टीम के साथ क्वारंटाइन पीरियड से वो बेहतर क्रिकेटर बनेगे और शेफील्ड शील्ड में उनके प्रदर्शन भी ठीक होगा.
इसी प्रदर्शन की वजह से एबॉट को ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. एबॉट ने कहा कि भारत के खिलाफ उन्हें डेब्यू का अवसर मिला तो उनकी गेंदबाजी की वजह से मिलेगा. उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सपाट विकेट पर 89 रन के साथ छह विकेट भी लिए थे. ये तेज गेंदबाज इंग्लैंड में खेलने के बाद आईपीएल के लिए यूएई में नहीं गया था और बाकी प्लेयर्स के साथ स्वदेश लौटा था और एडिलेड ओवल होटल में अन्य प्लेयर्स के साथ 14 दिन के क्वारंटाइन में था.
इस दौरान एबॉट डेली कुछ घंटे ट्रेनिंग करते थे.एबॉट के अनुसार ट्रेनिंग स्तरीय थी. यही वजह है कि सत्र की शुरुआत में उन्होंने शेफील्ड शील्ड के तीन मुकाबलों में 17.92 के औसत से 17 विकेट की सफलता हासिल की थी. एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक एक वनडे और चार टी-20 खेले हैं. सीन एबॉट ने 2014 में शारजाह में एकमात्र वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
उनका अंतिम टी-20 पिछले वर्ष नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेला गया था. वो इस वर्ष सितम्बर में इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए गयी ऑस्ट्रेलिया टीम में भी शामिल थे लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम के अंदर प्रैक्टिस मैच ही खेला था. उन्हें कोई मैच खेलने का अवसर नही मिला था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।