वार्नर की जगह ये बल्लेबाज कर सकता है ऑस्ट्रेलिया से ओपनिंग
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज होगा. इस बारे में ऑस्ट्रेलिया टीम कोच जस्टिन लैंगर की राय माने तो भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में वेटरन बल्लेबाज शॉन मार्श सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते है. लैंगर के अनुसार उम्र ज्यादा होने के चलते भेदभाव नहीं हो सकता.
मार्श ने शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने चार मुकाबलों में तीन शतक मारे है. वो हमारे लिए सम्भावित ओपनर हो सकते हैं. बताते चले कि डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे ओपनर बल्लेबाज का संकट है जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम की परेशानी बढ़ सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के लिये जून 2019 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलने वाले 37 वर्षीय मार्श ने टेस्ट मैच में सिडनी में पिछले साल जनवरी में भारत के खिलाफ खेला था. बताते चले कि एडिलेड में 17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टेस्ट पिंक बॉल मैच होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।