व्यापार

केमिकल सेक्टर की इस कंपनी ने 23 सालों में 600 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूंजी

नई दिल्ली: पिछले दो दशकों में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले शेयरों में स्पेशियालिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी आरती इंडस्ट्रीज का भी नाम गिना जाता है. आरती इंडस्ट्रीज के शेयर इस बात का उदाहरण है कि निवेशक अगर किसी अच्छी कंपनी में धैर्य के साथ लंबी अवधि तक निवेश बनाकर रखें, तो वह शेयर मार्केट से तगड़ा प्रॉफिट बना सकते हैं.

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद KR Choksey ने आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों को खरीदने की रेटिंग बरकरार रखी है. आरती इंडस्ट्रीज के लिए ब्रोकरेज ने मौजूदा भाव से करीब 28.71 फीसदी ज्यादा यानी 841.00 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है.

जब 1 जनवरी 1999 को पहली बार एनएसई पर आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में कारोबार शुरू हुआ तो उस समय इसके शेयरों की प्रभावी कीमत सिर्फ 1.08 रुपये थी. शुक्रवार 18 नवम्बर को मार्केट बंद होते समय आरती इंडस्ट्री के शेयर एनएसई पर 654.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. इस तरह पिछले 23 सालों आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 60,478.70 फीसदी की तेजी आई है. आरती इंडस्ट्रीज 23 सालों में अपने निवेशकों पूंजी को 600 गुना से भी ज्यादा बढ़ा चुकी है.

अगर किसी निवेशक ने 1 जनवरी 1999 को आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू आज बढ़कर 6 करोड़ रुपये हो गई होती. इस साल में अब तक इसके शेयरों में 35.69% की तेजी आई है. हालांकि इस साल की शुरुआत से ही आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में आरती इंडस्ट्रीज का मुनाफा करीब 16 फीसदी घटकर 124.48 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 149.95 करोड़ रुपये रहा था. वहीं अगर कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो इसका कुल रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 34 फीसदी बढ़कर 1,685.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में करीब 1,256.37 करोड़ रुपये था.

Related Articles

Back to top button