अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

ट्रंप से डरा खूंखार संगठन, इजराइल को लेकर किया ये फैसला

नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में वापसी के बाद ही हमास पर सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया था. ट्रंप ने जोर देते हुए कहा हमास सभी इजराइली बंधकों को जल्द से जल्द रिहा करे, वरना इसके बहुत घातक परिणाम उसे भुगतने होंगे. अब वरिष्ठ हमास अधिकारी ताहिर अल-नुनु ने कहा कि फिलिस्तीनी समूह गाजा युद्ध विराम समझौते के दूसरे चरण के दौरान एक ही बार में सभी बचे बंधकों को रिहा कर देगा.

जिसके बाद समझा जा रहा है कि ये ट्रंप के सख्त रुख का नतीजा हो सकता है. ताहिर ने ये भी बताया कि वह इस फैसले के बारे में उन्होंने मध्यस्थों को जानकारी दे दी है. ताहिर अल-नुनू ने कहा, “हमने मध्यस्थों को सूचित किया है कि हमास समझौते के दूसरे चरण के दौरान सभी बंधकों को एक साथ रिहा करने के लिए तैयार है, न कि पहले चरण की तरह चरणों में.” नुनू ने यह साफ नहीं किया कि क्या हमास समूह मृत बंधकों के शवों को भी रिहा करेगा, जिन्हें तीसरे चरण में स्थानांतरित किया जाना है.

Related Articles

Back to top button