ज्ञान भंडार

बच्चों को नजरदोष से बचाएगा ये आसान से उपाय

नई दिल्ली : हनुमान जयंती का पर्व चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को है। हनुमान जयंती के दिन शुक्र राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इसके अलावा शनि 30 साल में पहली बार अपनी राशि कुंभ में हैं, इसके अलावा गुरु भी स्वराशि मीन में विराजमान हैं।

वहीं गुरु भी कुछ दिनों में मेष राशि में जा रहे हैं। इसके अलावा राहु मेष राशि में विराजमान हैं। ऐसे में हनुमान जयंती की आरंभ सर्वाथसिद्धि योग में हो रहा है और इस दिन हस्त और चित्रा योग भी हैं। नजर लगने से बचाने के लिए इस दिन हनुमान जी के विभिन्न उपाय किए जाते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि इस दिन अगर हनुमान जी के विभिन्न उपाय किए जाए तो हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद मिलता है। इस दिन हो सकें, तो सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए, हनुमान जी को सिंदुर, चोला, चमेली के फूल की माला और लड्डू अर्पित करने चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि अगर बच्चे को नजर दोष लगी हो तो मंदिर में जाएं और हनुमान जी के कंधे से सिंदूर लेकर इसका छाती पर तिलक लगाएं, ऐसा करने से नजर दोष समाप्त हो जाता है.

Related Articles

Back to top button