दिनेश कार्तिक के नाम यादगार के साथ दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क: शारजाह में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के 13वें सत्र के 46वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से 8 विकेट से हार गयी. इस इस मुकाबले में केकेआर के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत से 300 टी20 मैच खेलने वाले चौथे प्लेयर होने का मुकाम हासिल किया. हालांकि इसके साथ उन्होंने -दस बार डक पर आउट होने का भी रिकॉर्ड बनाया.
दिनेश कार्तिक से पहले रोहित शर्मा, एमएस धोनी और सुरेश रैना 300 टी20 मैच खेले है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा नंबर वन, महेंद्र सिंह धोनी नंबर दो और सुरेश रैना नंबर तीन हैं. इस मैच में दिनेश कार्तिक डक पर आउट हुए जो आईपीएल में उनके साथ 10वी बार हुआ. उन्होंने इस मामले में अमित मिश्रा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी भी कर ली.
पंजाब और कोलकाता के बीच हुए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने 18.5 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की.
सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले टॉप 5 इंडियन प्लेयर
रोहित शर्मा – 337
एमएस धोनी – 329
सुरेश रैना – 319
दिनेश कार्तिक – 300
विराट कोहली – 292.
आईपीएल में सबसे अधिक डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज
हरभजन सिंह- 13
पार्थिव पटेल- 13
पीयूष चावला- 12
मनीष पांडे- 12
अजिंक्य रहाणे- 12
अंबाती रायुडू- 12
रोहित शर्मा- 12
गौतम गंभीर- 12
मनदीप सिंह- 11
दिनेश कार्तिक- 10
अमित मिश्रा 10
ग्लेन मैक्सवेल- 10
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।