स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ ये होगी इंग्लैंड टी-20 टीम, 12 मार्च से शुरू होगी सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 12 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है जिसके लिए इंग्लैंड ने इंग्लैंड ने टीम घोषित कर दी है. इस टीम के कप्तान ईयोन मोर्गन होंगे जिसके साथ टीम में लियम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो के साथ जोस बटलर को भी जगह मिली है.

इसके साथ पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मलान के साथ टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जगह देने के साथ सैम और टॉम कुर्रन की टीम में वापसी हुई है.

इस टीम में मोईन अली और आदिल राशिद को भी शामिल किया गया है और टेस्ट सीरीज में आराम दिए जाने के बाद मार्क वुड को भी जगह मिली है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेल चुके सैम बिलिंग्स को भी टीम में जगह मिली है.

टेस्ट मैचों के बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी. जिसकी शुरुआत 12 मार्च से होगी. सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल मैदान में होंगे. वैसे भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम 227 रन की जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में भी टॉप पर आ गयी है. भारत के इस दौरे पर इंग्लैंड चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

इंग्लैंड टी-20 टीम :

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, क्रिस जोर्डन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, रेसी टॉपले, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, जेसन रॉय, आदिल राशिद

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button