जीवनशैली
12 साल के गैप के बाद ही खिलता है ये फूल , दक्षिण भारत बना पर्पल पैराडाइज
दक्षिण भारत के राज्यों में खासकर कर्नाटक में इस समय पहाड़ों पर नीलकुरिंजी के फूल चारों तरफ खिले नज़र आ रहे हैं। वैसे तो दुनिया में अलग-अलग किस्म के फूलों की कमी नहीं है, लेकिन इस फूल की सबसे खास बात यह है कि यह 12 साल के अंतराल के बाद ही खिलता है और इससे पहले दक्षिण भारतीय राज्यों में यह 12 साल पहले खिला था । अंतिम बार यह 2006 में तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में खिला था और अब 2022 में इसने अपनी सुंदरता बिखेरनी शुरू कर दी। इसके फूलों से ढकी घाटी , पहाड़ियों को पर्यटक पर्पल पैराडाइज और ब्लू ब्यूटी के नाम से भी बुलाते हैं।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।