डिएगो माराडोना के बाद अब इस फुटबॉलर की हुई मौत
स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलरों में शुमार होने वाले अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की हार्ट अटैक से मौत के 15 दिन के भीतर फुटबॉल जगत के एक और स्टार खिलाड़ी इटली के स्टार फुटबॉलर पाओलो रोजी की मौत हो गयी.
रोजी जुवेंटस और एसी मिलान से खेल चुके पाओलो रोजी के कमाल से 1982 में इटली विश्व चैंपियन बना था. उन्होंने इस विश्व कप के ओपनिंग की थी और वेस्ट जर्मनी को 3-1 से मात देकर इटली विजेता बनी थी. उन्हें 1982 विश्व कप में गोल्डन बूट एंड गोल्डन बॉल’ अवार्ड भी मिला था.
रोजी ने इसी वर्ष ब्राजील के खिलाफ हैट्रिक गोल दागा था. 338 क्लब गेम्स में 134 गोल दागने वाले पाओलो रोजी अपने टाइम के बेहतरीन फॉरवर्ड में शुमार होते थे. संन्यास के बाद आरएआई स्पोर्ट्स के साथ एक्सपर्ट के तौर पर जुड़े रोसी ने इटली से 48 मुकाबले खेले हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।