स्पोर्ट्स

इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

स्पोर्ट्स डेस्क : मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने सुदीप त्यागी ने रिटायरमेंट की घोषणा की. सुदीप त्यागी ने सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट इसलिए लिया कि उन्हें लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में खेलने का अवसर नहीं मिला. सुदीप त्यागी ने संन्यास की घोषणा के साथ कहा कि क्रिकेट को रिटायरमेंट बोलना बहुत मुश्किल है और आगे बढ़ने के लिए हमें ऐसा करना है.

मैंने वो हासिल किया जो हर खिलाड़ी का सपना है, जो देश का प्रतिनिधित्व करना है. मैं महेंद्र सिंह धोनी का धन्यवाद देता हूं जिनके नेतृत्व में अपना पहला वनडे खेला था. मैं अपने आदर्श मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह और सुरेश रैना का धन्यवाद करना चाहूंगा. त्यागी ने ट्वीट किया, अब तक जो मैंने फैसले किए उसमें ये मुश्किल था जो अपने सपने को विदा करना है.

बताते चले कि सुदीप त्यागी ने चार वनडे में खेलते हुए तीन विकेट झटके. उन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था और भारत की ओर से अंतिम बार साल 2010 में खेला था. उन्होंने 41 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 109 विकेट और 23 लिस्ट-ए मुकाबलों में 31 विकेट लिए है. उन्होंने आईपीएल के दो सीजन 2009 और 2010 में भी हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल मैच खेले हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button