स्पोर्ट्स

इस पूर्व भारतीय की हुई ब्रेन सर्जरी, ब्लड क्लॉट निकला गया

स्पोर्ट्स डेस्क : फरवरी में हार्ट में प्रॉब्लम के बाद बाइपास सर्जरी होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी के ब्रेन सर्जरी की गयी है और ऑपरेशन से उनके ब्रेन से क्लॉट हटाया गया है. कुछ दिन पहले हुए ऑपरेशन के बाद बिशन सिंह बेदी अब ठीक हैं और उनको एक दो दिन में उन्हें आईसीयू से प्राइवेट कमरे में शिफ्ट किये जाने के आसार है.

ये पिछले एक महीने में दूसरी बार बिशन सिंह बेदी का ऑपरेशन किया गया है. एक समाचार एजेंसी ने बेदी के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि छह दिन पहले उनके ब्रेन से ब्लड क्लॉट हटाया गया.

इससे पूर्व बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ से टकराव के बाद डीडीसीए की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उन्होंने डीडीसीए से अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में बने स्टैंड से अपना नाम हटाने को भी बोला था.

बेदी ने स्टेडियम के बाहर डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली की मूर्ति लगाने के फैसले के खिलाफ ये फैसला किया था. उन्होंने डीडीसीए को चिट्ठी लिखकर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया था. कोटला मैदान पर 2017 में एक स्टैंड का नाम बिशन सिंह बेदी के नाम पर रखा था.

भारत के बड़े गेंदबाजों में से एक बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज रहे बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिये 1967 से 1979 के बीच 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले थे. बेदी ने टेस्ट में 266 विकेट झटके तो वनडे में सात विकेट झटके.

भागवत चंद्रशेखर, ईरापल्ली प्रसन्ना के साथ मिलकर बेदी की स्पिन तिकड़ी ने कई वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट में भारत को सेवा दी थी. उन्होंने कई मुकाबलों में भारत की कप्तान भी की और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button