भूमि आवंला एक औषधिक पौधा है, जो बरसात के मौसम में अपने आप ही उग जाता है। ये आवंले से मिलता जुलता दिखाई देता है। यह छायादार जगहों पर किसी भी मौसम में मिल जाता है, इसे औषधि के प्रयोग में भी ले सकतें हैं। यह कैंसर पीलिया जैसी कई और बीमारियों को भी दूर करता है। भूमि आवंला को सुखाकर इसका पाउडर खाना और भी फायदेमंद होता है। यह कई रोगों को जड़ से ख़त्म करता है:
1.पीलिया: भूमि आवंला की जड़ पीलिया को ख़त्म करने में सहायता करता है।
- लिवर: ये औषधि लिवर में होने वाले सूजन को काम करती है।
- भूख कम लगना: अगर आप को भूख कम लगती है, तो सुबह खाली पेट इसकी पत्तियों को खाने से होगा फायदा।
- फ्लू: फ्लू जैसी बीमारियों में इसका काढ़ा बनाकर पीना लाभदायक होता है।