नई दिल्ली : सूजी, अक्सर हर घर में मिल जाता है। आप इससे तमाम प्रकार की चीजें बनाते हैं। लेकिन, आज हम लोग सूजी से स्क्रब बनाने की बात करेंगे। दरअसल, सूजी से आप अपनी स्किन की अंदर से सफाई कर सकते हैं। तमाम स्किन पोर्स में छिपे गंदगी और तेल का सफाया कर सकते हैं। पर सवाल ये है कि आपको सूजी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए। साथ ही इसे कब और किस प्रकार के स्किन वाले लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए।
सूजी का स्क्रब बनाने के लिए सूजी लें और इसमें थोड़ा सा हल्दी, एलोवेरा और नींबू मिला लें। अब सबको मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करें। थोड़ी देर के बाद पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। अब मसाज करते हुए स्किन को साफ कर लें। ये स्क्रब आपकी स्किन के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है और अलग-अलग स्किन के लिए आप इसका अलग प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑयली स्किन में ऑयल और गंदगी ज्यादा होती है। ऐसे में आप सूजी में गुलाब जल मिलाकर अपने स्किन की सफाई कर सकते हैं। ये डेड सेल्स का सफाया करता है और स्किन पोर्स को अंदर से क्लीन करता है। सूजी व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स को निकालने में मददगार है तो, गुलाब जल स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है।
ड्राई स्किन के लिए आप सूजी में दूध मिलाकर लगा सकते हैं। दूध स्किन को अंदर से साफ करने के साथ इसके पीएच को बैलेंस करता है और अंदर से हाइड्रेट करता है। तो, सूजी लें और इसमें दूध मिला लें। फिन इन दोनों को मिक्स करके अपनी स्किन पर लगाएं, हल्के हाथों से मसाज करें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें।