राज्यस्पोर्ट्स

हार्ट अटैक के चलते नहीं रहा 1983 विश्वकप टीम में शामिल ये अहम क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया को 1983 का वर्ल्ड कप दिलाने में भूमिका अदा करने वाले पूर्व क्रिकेटर रहे यशपाल शर्मा की मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से 66 वर्ष की आयु में मौत हो गई. यशपाल शर्मा ने भारत की तरफ से कुल 37 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले हैं. यशपाल ने कुल 1606 टेस्ट और 883 टेस्ट रन बनाये हैं और एक-एक टेस्ट और वनडे विकेट भी उनके नाम पर हैं.

यशपाल शर्मा ने लॉर्ड्स के मैदान पर 2 अगस्त 1979 को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. यशपाल शर्मा ने 1972 में पंजाब स्कूल्स की ओर से जम्मू-कश्मीर स्कूल्स के खिलाफ 260 रनों की पारी खेली थी. इसके दो वर्ष के अंदर उन्होंने स्टेट टीम में जगह बनायीं. 1979 विश्व कप के लिए वो भारतीय टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला था.

1983 विश्वकप में उन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाने में भूमिका निभाते हुए पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली थी. वो उस मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. यशपाल शर्मा का जन्म 11 अगस्त 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था.

Related Articles

Back to top button