स्पोर्ट्स

इस भारतीय गेंदबाज ने लिया रिटायरमेंट, साथ में गांगुली को बोला – धन्यवाद

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम से खेल चुके और बंगाल के गेंदबाज अशोक डिंडा के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद उनके लगभग डेढ़ दशक लंबा क्रिकेट करियर खत्म हो गया. भारत के लिये 13 वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले 36 वर्षीय डिंडा 2019-20 सत्र में केवल एक रणजी ट्रॉफी खेलने के लिये अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने के बाद इस सत्र के आगाज में गोवा से जुड़े थे.

गोवा के लिये उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन मैच खेले थे. डिंडा ने ईडन गार्डन्स में मीडिया से बोला कि, आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं. मैंने बीसीसीआई और गोवा क्रिकेट संघ को इस संबंध में ईमेल भेजा है.

डिंडा ने बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को धन्यवाद बोला है जिन्होंने 2005-06 सत्र में लोगों के खिलाफ जाकर पुणे में महाराष्ट्र के खिलाफ इस तेज गेंदबाज को डेब्यू करना का मौका दिया था.

अशोक डिंडा ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वारियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व किया था. इस तेज गेंदबाज ने 78 आईपीएल मैचों में 22.20 के स्ट्राइक रेट से 68 विकेट झटके. डिंडा ने 116 प्रथम श्रेणी मैचों में 420 विकेट झटके और वो बायें हाथ के पूर्व स्पिनर उत्पल चटर्जी के बाद बंगाल के दूसरे सफल गेंदबाज हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button