स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, इंग्लैंड की टीम के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

नई दिल्ली : आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। मगर इससे पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड की काउंटी टीम के साथ करार कर यह साफ कर दिया है कि वह भारतीय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट है। 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने हाल ही में ससेक्स के साथ करार कर यह साफ कर दिया है कि वह आगामी वर्ल्ड कप स्कीम का हिस्सा नहीं है।

जयदेव उनादकट पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं, उन्होंने चेतेश्वर पुजारा की अगुवाई वाली ससेक्स की टीम के साथ 3 मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जयदेव उनादकट 3 सितंबर को अपना पहला मुकाबला डरहम के खिलाफ खेलेंगे। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है और भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर से करेगी। ऐसे में यह साफ है कि उनादकट बैकअप खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल नहीं होंगे।

उनादकट ने एक बयान में कहा, “मैं टीम की हालिया सफलता पर नजर रख रहा हूं और पॉल [फ़ारब्रेस, ससेक्स के मुख्य कोच] के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई और ऐसा लगता है कि मैं निश्चित रूप से टीम के लिए कुछ अच्छा कर सकता हूं। इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप एक अद्भुत विरासत है। मैं इस अवसर का लाभ उठाने के लिए उत्सुक था और ऐसा लगता है कि करियर के इस बिंदु पर यह मेरे लिए सही समय है।’ उन्होंने आगे कहा ‘मुझे उम्मीद है कि पिछले कुछ सीज़न से ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मेरे प्रिय मित्र चेतेश्वर ने जो गौरव बढ़ाया है, वह और भी आगे जाएगा और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे उम्मीद है टीम को मैच जीतने में मदद मिलेगी।’ उनादकट ने हाल ही में भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज का दौरा किया था। इस टूर पर उन्हें दोनों टेस्ट खेलने का मौका तो मिला था, मगर उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी। दूसरे टेस्ट की पहली पारी को छोड़कर उन्होंने अन्य तीन इनिंग में एक भी बार 10 से ज्यादा ओवर नहीं डाले।

Related Articles

Back to top button