स्पोर्ट्स डेस्क : यूपी के झांसी की लॉन्ग जम्पर शैली सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन से विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. शैली ने पंजाब के संगरूर में हुई राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर अगस्त में नैरोबी में होने वाली विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का टिकट भी हासिल किया.
लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने जूनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स में 6.40 मीटर लंबी छलांग लगाई. शैली सिंह ने टूर्नामेंट का का रिकार्ड भी बनाया.शैली ने पिछले ही महीने एक टूर्नामेंट के दौरान राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया था.वही यहाँ 6.40 मीटर लंबी छलांग से शैली विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेल सकेंगी.
मुख्य रूप से झांसी की रहने वाली शैली अंजू बॉबी जॉर्ज की लांग जम्प अकादमी में ट्रेनिंग कर रही हैं. पिछले महीने हुई पटियाला में सीनियर अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शैली ने 6.48 मीटर की छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही शनिवार को फेडरेशन कप चैंपियनशिप के पहले दिन सुल्तानपुर की अंतिमा पाल ने 5000 मीटर दौड़ में 17 मिनट 27.28 सेकंड का टाइम निकालकर कांस्य पदक जीता. धीरज कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में 03 मिनट 52.33 सेकंड के टाइम के साथ रजत पदक जीता था.