स्पोर्ट्स

विराट कोहली ऐसे करेगे भारतीय टीम की हौसला अफजाई

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत वापस आ रहे और अब सीरीज के बचे तीन टेस्ट में नहीं खेलेगे. वैसे एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत की आठ विकेट से हार हुई थी और भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन बना सकी थी जो टेस्ट क्रिकेट में ये भारत का कम स्कोर था और इस शर्मनाक प्रदर्शन को भूलना विराट के लिए आसान नहीं होगा.

इस बारे में रिपोर्ट के अनुसार विराट स्वदेश रवाना होने से पहले टीम मीटिंग में प्लेयर्स की हौसला अफजाई करेंगे. इस बारे में एक सूत्र ने जानकारी दी कि वो सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए युवा प्लेयर्स का हौसला बढ़ाने और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम करेंगे. वैसे पहले टेस्ट में हारने के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं क्योंकि मोहम्मद शमी पहले टेस्ट के दौरान चोटिल होने के चलते सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गये हैं.

दूसरे टेस्ट के लिये भारतीय टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button