स्पोर्ट्स

डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के लिए शुभमन गिल का ये है प्लान

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए टीम को इंग्लैंड के हालातों में सीजन दर सीजन खेलने पर ध्यान देना होगा. ये बात भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बोली जो फिलहाल टीम के बाकी प्लेयर्स के साथ मुंबई में अपना आइसोलेशन पूरा कर रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर उनके पास खुद को साबित करने का अवसर होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होगा. गिल ने एक हिंदी समाचार चैनल से बोला कि, हमने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया. हम विदेशों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हम इस फाइनल के लिये अच्छी तैयारी नहीं कर सकते हैं.

सलामी बल्लेबाज होने के नाते आपको सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि विदेशों में सीजन दर सीजन खेलने में सक्षम होना चाहिए. एक बार में एक सीजन पर ध्यान देना जरुरी होता है.

इंग्लैंड में जब भी बादल छाए होते हैं तब गेंद ज्यादा स्विंग करती है और जब धूप खिली होती है तो बल्लेबाजी करना आसान होता है. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में इन हालातों का आकलन करना महत्वपूर्ण है.

भारतीय बल्लेबाज ने आइसोलेशन को लेकर बातचीत करते हुए बोला कि, ये बेहद कड़ा है. आपको 14 दिन तक कमरे में रहना पड़ता है और आपके पास करने के लिए कुछ खास नहीं होता है. हमें हर दिन का कार्यक्रम दिया जाता है और हम उसके मुताबिक चलते हैं.

हम स्वयं को फिल्में देखने में बिजी रखते हैं या कुछ टाइम आई पैड पर बिताते हैं लेकिन कुल मिलाकर ये कठिन है. टीम के साथ बिताए गए टाइम और कप्तान विराट कोहली और अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा से बातचीत के बारे में गिल ने बोला कि, विराट भाई जब भी मुझसे खेल के बारे में बात करते हैं तो बेपरवाह होकर खेलने के लिए बोलते हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button