अपनी बहन के साथ ही विनेश फोगाट इसलिए करती है प्रैक्टिस
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी इस वर्ष होनी है. इस बीच हाल ही में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उबरी पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक की तैयारियों को लेकर सतर्क हैं. इस समय वो अपनी बहन प्रियंका के साथ ही तैयारियां करती हैं और अन्य किसी के साथ तैयारियों के बजाय बहन को प्राथमिकता देती हैं.
विनेश ने खुलासा किया कि हॉल में जब कोई नहीं होता है वो तब बहन के साथ अभ्यास करती है और जिम में भी अकेले ही जाती हैं. ये सावधानी वो भारत में रहने के दौरान करती है. वैसे विदेश में इसका डर नहीं रहता है क्योंकि वहां उन्हीं को तैयारियों की मंजूरी है जिनके पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट रहती है.
साई की तरफ से कराई गयी बातचीत में विनेश खुलासा करती हैं कि टोक्यो के लिये तैयारी के क्रम में वो पिछले दो टूर्नामेंट से महसूस कर रही हैं कि वजन कम करने के बाद उनका ब्लड प्रेशर कम हो रहा है. हालांकि ये प्रॉब्लम 2019 में भी थी और बाउट के दौरान भी ये प्रॉब्लम हुई है. विनेश के अनुसार आज की दिक्कत के पीछे रियो ओलंपिक के दौरान लगी चोट है.
भारतीय प्लेयर्स के टीकाकरण के लिये कोवीशील्ड को वाडा की मंजूरी
इस बीच वाडा ने भारतीय प्लेयर्स के टीकाकरण के लिये कोवीशील्ड को मंजूरी दी है और भारतीय टीके कोवाक्सिन के बारे में उसे जानकारी नहीं है.
वाडा ने इस बारे में नाडा से और ज्यादा जानकारी मांगी है. वाडा के अनुसार कोवीशील्ड एंटी डोपिंग पर खरी उतरती है. इससे प्लेयर्स को कोई खतरा नहीं है.
इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने राष्ट्रीय खेल संघों को एक मई से अपने स्तर पर ओलंपिक निकलने वाले प्लेयर्स के टीकाकरण करने को बोला है. बत्रा ने ये भी बोला कि खेल संघ प्लेयर्स की तैयारी के लिये विदेश भेजने से पहले टीका लगवाकर भेजें.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos