उत्तराखंड

इस महिला मंगल दल ने पेश की मिसाल, मांगलिक कार्यों और शादी समारोह में शराब न परोसे जाने का लिया फैसला

चमोली। आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। गांव से लेकर शहरों तक शादी समारोह हो या कोई मांगलिक कार्य उसमें शराब परोसने की बाढ़ सी आयी हुई है। ऐसे में चमोली जिले के दशोली विकास खंड के कांडई गांव की महिला मंगल दल ने मांगलिक कार्यों और शादी समारोह में शराब न परोसे जाने का फैसला लेते हुए एक मिसाल कायम की है।

गांव की प्रधान पूनम बत्र्वाल और महिला मंगल दल सदस्य सुनीता देवी, राजेश्वरी, दीपा, शकुन्तला, गुड्डी, का कहना है कि शराब से तमाम घटनाऐं सामने आ रही है। जिससे गांव का माहौल तो खराब हो रही रहा है वहीं खुशियों के माहौल में शराब पीकर हुडदंक मचाने वाले खराब कर देते है। ऐसे में महिलाओं ने एकजुट होकर निर्णय लिया है कि गांव में होने वाले किसी भी मांगलिक कार्य अथवा शादी समारोह में कोई भी परिवार अपने सगे संबंधियों के साथ ही स्वयं भी शराब का सेवन नहीं करेगा यदि ऐसा पाया जाता है तो उस परिवार से दंड लिया जाएगा।

और महिलाऐं उनके यहां होने वाले मांगलिक कार्यों में किसी प्रकार का सहयोग नहीं करेंगी। महिलाओं के इस निर्णय की सभी लोग सराहना कर रहे है। पीने पिलाने से अनेक प्रकार की घटनाएं हो जाती है। महिलाओं के इस मुहिम में सुनीता देवी, राजेश्वरी, दीपा, शकुन्तला, गुड्डी, सुमन नेगी, कविता, सुमन देवी अनीता, अंन्जू और अन्य महिलाऐं सराहनीय योगदान दे रही है। कांडई गांव की महिलाओं के इस कार्य की ग्राम पंचायत बमियाला, टंगसा, कठूड़ की महिलाओं ने सराहना की है।

Related Articles

Back to top button