व्यापार

1500 रुपये सस्ता हुआ Micromax का ये स्मार्टफोन, नई कीमत जान लीजिए

भारत में Micromax IN Note 1 की कीमत अब घटा दी गई है। यानी अब आप माइक्रोमैक्स के फोन को पहले के मुकाबले थोड़ा कम में खरीद सकते हैं। माइक्रोमैक्स ने पिछले साल नवंबर में Micromax IN Note 1 के एंट्री-लेवल वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने मई में कीमत बढ़ाकर 11,499 रुपये कर दी थी।

Micromax IN Note 1 की नई कीमत
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत अब 9,499 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 10,999 रुपये थी, अब इसकी कीमत में 1,500 रुपये की कटौती की गई है। इसके साथ ही फोन को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान (3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच) आप एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड का इस्तेमाल कर 10 फीसदी की छूट पा सकते हैं। बैंक डिस्काउंट के बाद Micromax IN Note 1 को 8,549 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 128GB वेरिएंट की कीमत अभी भी वही है, जो 12,999 रुपये है।

Micromax IN Note 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में एक बड़ा 6.67-इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी है, जिसके ऊपर एक पंच-होल डिज़ाइन है। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है। यह लाइट गेमिंग के लिए और भी अच्छा है, जिसका मतलब है कि आप इस फोन में कम ग्राफिक्स वाले बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खेल सकते हैं। स्मार्टफोन में 4GB रैम है और यह 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।IN Note 1 में पंच-होल के अंदर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स-चार्जिंग को सपोर्ट करती है। IN Note 1 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स Android 10 सॉफ़्टवेयर चलाता है।

Related Articles

Back to top button