जीवनशैलीस्वास्थ्य

अमृत के समान है ये चमत्कारी औषधि, शरीर के हर रोग का है रामबाण इलाज

आयुर्वेद का जन्म भारत में हुआ है और इसी से तमाम आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में भी लोग जागरूक हुए. हरड़ एक दिव्य औषधि है, जिसके पेड़ पूरे भारत में पाए जाते हैं. हरड़ का रंग काला और पीला होता है और यह सदियों से इस्तेमाल में लायी जा रही है. हरड़ के बारे में कहा जाता है कि “जिस घर में हरड़ होती है, वहां वैद्य की जरूरत नही पड़ती.”

हरड़ मानव शरीर की तमाम दिक्कतों से छुटकारा पाने में मदद्गार साबित होता है. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय और इलाज के बारे में जिनमें हरड़ का प्रयोग होता है:

1) अगर आपके मुंह में छाले हो गए है तो हरड़ आपके लिए रामबाण का काम करेगा. इसके लिए केवल हरड़ को पानी के साथ पीस लें और इसका लेप अपने छालों पर लगायें.

2) एसिडिटी की दिक्कत होने पर भी हरड़ फायदेमंद साबित होता है. इसके लिए हरड़ का चूरन लें और किशमिश के साथ इसका सेवन करें. ऐसा करने से एसिडिटी और गैस जैसी दिक्कतों से आपको छुटकारा मिलेगा.

3) अगर आपको उल्टी आ रही है तो दो चम्मच हरड़ के चूरन लेकर उसमे शहद मिला लें. इसके बाद इस चूरन का सेवन करने से आपको उल्टियां आना बंद हो जाएंगी.

4) अगर आपको लगातार हिचकी आ रही हैं और ये रुकने का नाम नहीं ले रही है तो इसके लिए एक गिलास पानी के साथ हरड़ का चूरन फांक लें. ऐसा करने से आपको हिचकी की समस्या से निजात मिल जाएगी.

5) अगर आपके बाल कमजोर हैं और बहुत झड़ते हैं तो हरड़ आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. इसके लिए हरड़ के चूरन और नारियल तेल का मिश्रण बना कर उसको सिर की जड़ों पर लगायें. ऐसा करने से आपके बालों का गिरना कम होता नजर आएगा और कुछ समय में यह समस्या समाप्त हो जाएगी.

6) अगर आपको कफ की शिकायत है तो हरड़ का चूरन और काला नमक मिला कर इसका सेवन करें. आपकी समस्या झट से गायब होती नजर आएगी.

7) हरड़ के काढ़े का सेवन करने से किसी भी तरह की शारीरिक एलर्जी से निजात मिलती है. आप एलर्जी के स्थान पर हरड़ के काढ़े से धुलाई भी कर सकते हैं. ऐसा करने से एलर्जी जल्द ही ठीक हो जाती है.

8)हरड़ को चबा कर खाने से हमारे शरीर की पाचन क्रिया अच्छी होती है और कब्ज का निवारण होता है. कब्ज के निवारण के लिए हरड़ के पल्प का सेवन करना चाहिए.

9) हरड़ को पीसकर आँखों के आस-पास लगाने से आँख के रोग से छुटकारा मिलता है.

10) हरड़ का सेवन रोजाना करने से शरीर में स्फूर्ति आती है और तमाम छोटे-बड़े रोगों से छुटकारा मिलता है.

Related Articles

Back to top button